तेरे जन्मदिन पर तुझे एक पैगाम भेज रही हूं
तू सदा खुश रहे रब से ऐसी दुआ कर रही हूं
यूं तो तेरा हर दिन हंसी खुशी में बीतता हुआ चला जाए
लेकिन तमन्ना है कि आज का दिन कुछ यादगार बन जाए
तेरी मुस्कुराहट से मेरी बुझी हुई दीप जल जाती है
तेरे होने से ही मेरी ज़िन्दगी खुशहाल हो जाती है
तुझे बनाते वक़्त खुदा भी एक बार जरूर घबराया होगा
तुझे धरती में उतारने के पहले उसने भी आंसू बहाया होगा
तेरे जन्मदिन पर तुझे एक तोहफ़ा देती हूं
की तेरे जन्मदिन पर तुझे एक तोहफा देती हूं
मेरी उम्र भी तेरी हो जाए खुदा से यही दुआ मांगती हूं