जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं?

पंद्रह सौ रुपए में बिकने वाला जिओ का यह फोन आज पूरी दुनिया में छा चुका है। इस कीपैड 4G फोन में आपको लगभग हर सुविधा दी गई है। जिस से आप का कार्य आसान हो जाएगा। तथा यहां इस फोन के फीचर्स के कारण ही यह फोन  आज के समय में लगभग हर घर में पाई जाने लगी है। क्योंकि यह सस्ते दाम में आपको बहुत अच्छी सी फीचर्स दी गई है। इसलिए हर कोई इसका यूज करना पसंद करते है। क्यों आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि आप अपने रिलायंस जियो के फोन में रिंगटोन कैसे लगा सकते हैं? तथा आप को यह भी पता चलेगा कि आप इस फोन में रिंगटोन चेंज कैसे कर सकते हैं? तो आइए शुरू करते हैं। रिंगटोन लगाने व चेंज करने की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट पर मिल जाएगी इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़कर अपनी प्रतिक्रिया दें।

जियो फ़ोन में रिंगटोन कैसे चेंज करें?

यदि आप भी अपनी पुरानी जिओ की रिंगटोन जो के सिस्टम द्वारा चयनित की हुई है सुन सुन कर बोर हो गए हैं तो यह पोस्ट में मैं आपको यह जानकारी देने के लिए लाई हूं कि अब आपकी यह बोरियत खत्म हुई। अब आप कहीं भी कभी भी झट से अपने जियो जियो फोन के रिंगटोन को बदल सकते हैं और दूसरी रिंगटोन सेट कर सकते हैं।

See also  जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

अपने रिलायंस जिओ के रिंगटोन को चेंज करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले मेन्यू बटन को यानी जिस बटन पर माइक बनी हुई है उस पर क्लिक करें।
  2. मेनू में जाकर सेटिंग ऐप को क्लिक करें।
  3. सेटिंग बटन में जाकर personalization को सेलेक्ट करें।
  4. Personalization को क्लिक करते ही आपको सबसे पहले साउंड लिखा हुआ दिखेगा।
  5. उस साउंड को क्लिक करें।
  6. साउंड क्लिक करने के बाद आपको टोंस लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  7. टोंस पर क्लिक करने के बाद आपको रिंगटोन दिखेगा रिंगटोन को क्लिक करके आप अपनी मनपसंद धुन को अपनी रिंगटोन बना सकते हैं।

परंतु याद रखें या सारे सिस्टम के रिंगटोन से एक में सिस्टम द्वारा चयनित रिंगटोन कि आप लगा सकते हैं परंतु किसी गाने को अपना रिंगटोन बनाने के लिए नीचे लिखे हुए पोस्ट को पढ़े।इन सात स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने जिओ फोन के रिंगटोन को बदल सकते हैं।

जियो फोन पर गाने का रिंगटोन कैसे लगाएं?

इस के ठीक ऊपर आपने जो पढ़ा वह सारे सिस्टम रिंगटोन थी। परंतु यदि आप किसी गाने को अपना रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में नीचे दिए हुए कार्य को अपने फोन में करते जाए। यह रिंगटोन चेंज करने से इतना आसान नहीं है थोड़ा सा मुश्किल है  परंतु  यदि आपको समाज में ना आए तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को दोबारा पढ़ें  और फिर निश्चय ही आप अपने मनपसंद गाने का रिंगटोन लगाने में सफल होंगे और फिर अपने मनपसंद गाने को अपना रिंगटोन बनाकर उसका भरपूर आनंद उठाएं।

See also  फोटो एडिटिंग कैसे करें हिंदी में पूरी जानकारी

रिलायंस जियो के फोन में अपने मनचाहे गाने को रिंगटोन बनाने के लिए निम्नलिखित कार्य करें।

  1. सबसे पहले मेन्यू बटन को यानी जिस बटन पर माइक बनी हुई है उस पर क्लिक करें।
  2. मेनू में जाकर सेटिंग ऐप को क्लिक करें।
  3. सेटिंग बटन में जाकर personalization को सेलेक्ट करें।
  4. Personalization को क्लिक करते ही आपको सबसे पहले साउंड लिखा हुआ दिखेगा।
  5. उस साउंड को क्लिक करें।
  6. साउंड क्लिक करने के बाद आपको टोंस लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  7. टोंस पर क्लिक करने के बाद आपको मेनेज टोन दिखेगा। मेनेज टोन को क्लिक करे।
  8. मैंने की रिंगटोन पर क्लिक करने के बाद आपको माय रिंगटोन दिखेगी। माय रिंगटोन के ऑप्शन को क्लिक करें।
  9. माय रिंगटोन में जाने के बाद आपको बाय तरफ में Add लिखा हुआ दिखेगा।उस पर क्लिक करें और अपने मनचाहे गाने को सेलेक्ट करके Done के ऑप्शन पर क्लिक कर ले। और फिर दाहिने तरस दिख रहे Save के बटन को भी दबा दें।
  10. आप अपने फोन के लाल बटन को दबाएं और फिर वापस रिंगटोन पर जाएं रिंगटोन में जाने के बाद आपको अपना गाना सबसे नीचे दिख जाएगा उस पर क्लिक करके आप अपने मनपसंद गाने को अपना मनचाहा रिंगटोन बना ले।

तो ऐसे ही कुछ आसान स्टेप से आप भी अपने जियो फोन के रिंगटोन को बदल सकते हैं या अपना मनचाहे गाने को अपने रिलायंस जिओ फोन का रिंगटोन बना सकते हैं।

Scroll to Top