Top 6 PDF Reader, Editor and Creator Apps for Android in 2021 [in Hindi]

आज एक घर बैठे काम करने के दौर में सब कुछ फोन पर ही हो रहा है कई तरह के डाक्यूमेंट्स फोटो वीडियो हर रोज आते हैं और लोग अपने हिसाब के एप्स में उन्हें बनाते हैं और भेज देते हैं परंतु यदि हमारे फोन में उन डाक्यूमेंट्स को रीड करने के लिए कुछ भी नहीं है तो वह डॉक्यूमेंट आसानी से नहीं खुल पाता और हमें बहुत ही परेशानी होती है। कई सारे डाक्यूमेंट्स को खोलने में दिक्कत आती है। स्कूल द्वारा या कॉलेज के द्वारा बच्चों के ले रहे परीक्षाओं में उन्हें उनके आंसर शीट्स पीडीएफ बनाकर भेजना पड़ता है परंतु कई लोग इसे करने में असमर्थ हो जाते हैं और समय समाप्त हो जाते हैं जिसके लिए उन्हें काफी तकलीफ उठानी पड़ती है बहुत सारे पीडीएफ रीडर ऐसे हैं जो कि आपके किसी भी पीडीएफ कोर्ट में कर पाते तो आज हम आपको इस पोस्ट पर कुछ बेहतरीन पीडीएफ रीडर वाले एप्स के बारे में बताएंगे जो कि आपका काम आसान कर देगी कुछ ऐसे मल्टीटास्किंग है आपके बारे में भी बताएंगे जिससे आप एक ऐप डाउनलोड करके हर तरह के पीडीएफ को आसानी से रीड कर सकते हैं तो आइये शुरू करते हैं। निम्नलिखित सारे पीडीएफ रीडर प्ले स्टोर पर ही मौजूद है इसलिए आपको इसे कहीं भी ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आइए आपको बताते हैं कुछ बेहतरीन पीडीएफ रीडर एप्स के बारे में जो कि हर तरह के डॉक्यूमेंट को बनाने और उन्हें रीड करने में आपकी मदद करेगी इससे आपको डाक्यूमेंट्स रीड करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। नीचे दिए हुए सारे पीडीएफ की मदद से आप हर तरह के पीडीएफ को रीड कर पाएंगे तथा आसानी से किसी की फोटो को वीडियो में बदल सकेंगे और अलग-अलग डॉक्यूमेंट को एडिट भी कर पाएंगे। तो आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ पीडीएफ रीडर एडिटर एंड स्कैनर एप के बारे में।

See also  फोटो एडिटिंग कैसे करें हिंदी में पूरी जानकारी

1. Adobe Acrobat Reader: pdf viewer, editor and creator

एडोब रीडर से भी आप किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से रीड कर सकते हैं या फोटो से डॉक्यूमेंट बना सकते हैं। इसमें आपको गूगल आईडी फेसबुक आईडी या ईमेल आईडी से लॉगिन करने को कहा जाएगा लोगिन करने के बाद आप इसके फीचर्स का इस्तेमाल अपने फोटो को पीडीएफ में बदलने के लिए कर सकते हैं। यह प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध है। इस ऐप को अभी तक 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तथा इसे 4.6 की बहुत अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है।

2. PDF reader PDF viewer

यह भी पीडीएफ ओपन करने का एक बहुत ही अच्छा है। इसमें आप आसानी से किसी भी तरह का पीडीएफ ओपन कर सकते हैं और उसे रीड कर सकते हैं हालांकि इसमें एडिट करने की कोई फंक्शन नहीं उपलब्ध है परंतु यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है। यह प्ले स्टोर पर ही मौजूद है। इसे 10 से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है तथा इसे 4.3 की रेटिंग भी मिली हुई है। यह मात्र 28 एमबी की है जिससे कि ना ही आपके इंटरनेट की ज्यादा खपत होगी और ना ही आपका स्टोरेज भी नही भरेगा। मात्र 128 एमबी के ऐप से आप किसी भी तरह के पीडीएफ को रीड कर सकते हैं

3. Xodo pdf reader and editor

जोडो pdf रीडर भी डाक्यूमेंट्स रीड करने तथा उन एडिट करने का एक बहुत अच्छा ऐप है। इस पीडीएफ रीडर को अब तक 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है तथा इसे 4.7 की रेटिंग भी प्ले स्टोर पर मिली हुई है। यह प्ले स्टोर पर ही मौजूद है आप वहां जाकर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां मात्र 24 एमबी का ही एप्लीकेशन है इसके लिए ना ही आपको ज्यादा नेट बर्बाद करना होगा और ना ही स्पेस।

See also  9 Video Editing करने के लिए सबसे अच्छा App

4. Fast Scanner

यहां पीडीएफ रीड करने तथा स्कैन करने का एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के द्वारा ना सिर्फ पीडीएफ को रीड किया जा सकता है बल्कि आप उसे स्कैन भी कर सकते हैं यानी कि किसी भी लिखी हुई या किताब से लिखा कुछ भी आप इसके द्वारा डॉक्यूमेंट यानी पीडीएफ तैयार कर सकते हैं। यह भी प्ले स्टोर पर मौजूद है तथा इसे 10 मिलियन से अधिक लोगों ने इंस्टॉल किया है और 4.7 की रेटिंग भी दी गई है। यह मात्र 16 एमबी का है इसलिए इसे डाउनलोड करने में अधिक समय नहीं लगेगा।

5. WPS office

यह सबसे अच्छा एप्लीकेशन है। इसमें ना सिर्फ आप तरह-तरह के डॉक्यूमेंट बना सकते हैं बल्कि इसमें आप हर तरह के बने हुए अलग-अलग ऐप से बनाए गए डॉक्यूमेंट को आसानी से इसमें ओपन कर सकते हैं। इसे मल्टीटास्किंग ऐप भी कहा जा सकता है क्योंकि यहां हर तरह का कार्य एक ही आप में आप कर सकते हैं। यह कुछ-कुछ कंप्यूटर में मौजूद माइक्रोसॉफ्ट एप की तरह ही होता है। इसमें आप प्रेजेंटेशन भी तैयार कर सकते हैं। इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तथा इसे प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग भी दी गई है। यह मात्र 65 एमबी का है जिससे कि आपके स्टोरेज पर भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

6. PDF Document Reader

यादी पीडीएफ को रीड करने का एक बहुत ही अच्छा ऐप है। इसे आप आसानी से किसी भी तरह के फाइल को रीड कर सकते हैं तथा उसे आसानी से शेयर भी कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत तरह के अलग-अलग फीचर्स मिलेंगे जो कि आपका काम बहुत ही आसान कर देगा। प्ले स्टोर पर इसे 4.2 की रेटिंग मिली है तथा अभी तक इसे 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसके लिए आपको ज्यादा इंटरनेट को खर्च करने की जरूरत नहीं है और ना ही स्टोरेज की चिंता करने की जरूरत है क्योंकि यहां मात्र 28 एमबी का है।

See also  कंप्यूटर का इतिहास: कंप्यूटर का खोज किसने किया था और कब हुआ था?

ऊपर दिए हुए सारे ऐप आपको पीडीएफ रीड करने या पीडीएफ बनाने में मदद करेंगे। यह सारे ऐप्स प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध है आप वहां जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। आप इन्हें आसानी से डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।

Scroll to Top